बिज़नेस शुरू करने से पहले ये ग़लतियाँ ना करें: मेरी असली कहानी

जब रास्ते दो हों — एक बिना अनुभव के बिज़नेस का, और दूसरा अनुभव से सीखा हुआ रास्ता, तो सही चुनाव क्या होगा? जब कुछ नहीं पता था, तब भी शुरू किया: एक आत्मनिर्भर कारोबारी सफर की सीख परिचय (Introduction): बहुत सारे लोग बिना प्रॉपर तैयारी के सिर्फ बड़े सपने लेकर बिज़नेस (Business) में जंप मार लेते हैं। मैं भी उनमें से एक था। इस पोस्ट में मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस (Personal Experience) शेयर कर रहा हूँ — मैंने बिज़नेस की शुरुआत में क्या गलतियाँ कीं, और अगर मुझे फिर से शुरू करना हो तो मैं क्या अलग करूँगा। अगर आप भी बिना किसी बैकग्राउंड के बिज़नेस स्टार्ट करने का सोच रहे हैं, तो मेरी ग़लतियों से सीख लीजिए — ताकि आपका स्टार्ट स्ट्रॉन्ग हो। 1. मेरी महंगी ग़लती (My Costly Mistake) मैंने बिना किसी फॉर्मल नॉलेज (Formal Knowledge), ट्रेनिंग या मेंटर (Mentor) के बिज़नेस शुरू कर दिया। मुझे फुटवियर इंडस्ट्री (Footwear Industry) का बेसिक भी नहीं पता था — फिर भी मैंने बस एक्साइटमेंट में काम स्टार्ट कर दिया। मैंने पहला ऑर्डर एक अंजाने और अनप्रोफेशनल वर्कशॉप (Unprofessional Workshop) में दे दिया, बिन...